



सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अलवर में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ | जयपुर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने रविवार को अलवर जिले के पुराना सूचना केन्द्र (नेहरू बाल उद्यान) परिसर से शहर के विभिन्न वार्डों में 37 करोड रूपये की लागत से 88 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं 1.88 करोड रूपये की लागत राशि के 25 ऑटो टिपरों का लोकार्पण हरी झण्डी दिखाकर किया।
श्री जूली ने राज्य सरकार द्वारा अलवर नगर परिषद को नगर निगम में क्रमोन्नत किए जाने की बधाई देते हुए कहा कि अलवर शहर अब विकास की गति पकडेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों व सभा विधानसभा क्षेत्रों में बिना भेदभाव के सडकों का कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि अलवर शहर में राठ नगर फाटक पर स्वीकृत पुलिया का काम शीघ्र ही शुरू होगा। इसके बनने के बाद अलवर शहर में एक भी फाटक नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत ने ईआरसीपी योजना को अमलीजामा पहनाने का कार्य शुरू कर दिया है अलवर शहर के लिए पेयजल हेतु अलवर ग्रामीण के गांव नंगला चारन में 50 बीघा जमीन आवंटित कर दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि जयसमंद झील के चौनल की सफाई एवं मरम्मत का कार्य पूर्व में भी कराया गया था और अब करीब ढाई करोड रूपये की राशि इस हेतु जारी करवाई जा चुकी है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि अलवर नगर निगम बनने पर विकास के कार्य दुगनी नहीं बल्कि चार गुना गति से होंगे। उन्होंने कहा कि अलवर शहर में शेष वार्डों के लिए राज्य सरकार द्वारा सीवरेज कार्य हेतु 185 करोड रूपये स्वीकृत किए जा चुके हैं जिसकी निविदा प्रक्रिया चल रही है शीघ्र ही यह कार्य धरातल पर प्रारम्भ होगा। उन्होंने कहा कि ऑटो टिपरों से शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार होगा। साथ ही उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि शहर को स्वच्छ व साफ-सुथरा रखने में नगर निगम का सहयोग करें।
श्री जूली एवं श्री सिंह ने आज अलवर ग्रामीण क्षेत्र में भी विभिन्न कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। उन्होंने गांव नंगला सेढू में 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाली एससी बस्ती से नंगला सेढू की ओर इण्टरलॉकिंग सडक एवं 5 लाख रुपये की लागत से मस्जिद के पास सिंगल फेस बोरिंग के कार्य का शिलान्यास किया तथा नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन भी किया।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि अलवर ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे निरंतर विकास कार्यों से ग्रामीणों की सुविधाओं में विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बडी संख्या में प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक विद्यालय तथा माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया है एवं शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार कर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलकर शिक्षा के नए द्वार खोले है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा का अभिनव उजियारा फैलाने में जो अभूतपूर्व कार्य किए हैं वे निश्चित तोर पर जिले के युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सडकों का जो जाल ग्रामीण क्षेत्र में फैलाया जा रहा है उससे आवागमन सुचारू होने के साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित होगे।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।