



संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह आज झालावाड़ में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में सुनेंगी आमजन की समस्याएं
झालावाड़ 16 अगस्त। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह 17 अगस्त को झालावाड़ जिले के दौरे पर रहेंगी एवं झालावाड़ में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं की सुनवाई करेंगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू ने बताया कि संभागीय आयुक्त प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी रूम में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई करेंगी। इसके पश्चात् झालरापाटन, अकलेरा एवं खानपुर के मतदान केन्द्रों का भ्रमण करेंगी।