



राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ । टोडाभीम उपखंड क्षेत्र के ग्राम मूंडिया में भैरोबाबा मंदिर मे डाक कांवड़ यात्रा के पहुंचने पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में बुधवार को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष भामाशाह रामनिवास मीना ने शिरकत की। भामाशाह रामनिवास मीना ने 51हजार रुपए का आयोजकों को सहयोग दिया और भैरोजी मन्दिर की छत का निर्माण कराए जाने की घोषणा की।
कार्यक्रम में भामाशाह रामनिवास मीना ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ईआरसीपी व ग्राम स्वराज कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम मूड़िया के पंच पटेलों ने माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर भामाशाह मीना के साथ मौजूद पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेश संयोजक अमरसिंह नीमरोट, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश गुर्जर, युवा जिलाध्यक्ष हिम्मत ताजपुर, पिंटू बैंसला, गिर्राज मीना खिलचीपुर, शीशराम मैनेजर महस्वा, सूबेदार हरस्वरूप, प्रीतम सिंह, भगवान सिंह पटेल, कजोड पटेल, पिल्लू मास्टर, रज्जू पटेल, सूबेदार बलवीर सिंह, सूबेदार साहब सिंह, डॉ. मुकेश, रमेश, निर्भय सिंह, केयर सिंह कम्पाउन्डर, लक्ष्मण बागड, बच्चन सिंह, भगवान सिंह, निरंजन सिंह एडवोकेट, रामचंद्र, महेंद्र सिंह वकील सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि मूंडिया गांव के 52 युवा डाक कांवड़ लेने सौरोजी गए थे, जो महज 17 घंटे में कांवड़ लेकर मूंडिया गांव पहुंचे। सभी युवकों का भामाशाह रामनिवास मीना ने सम्मान किया।