



वोट ताल ठोक के कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर्स ने ली मतदान की शपथ– वसुधा शिक्षण संस्थान के सहयोग से आयोजित हुआ समारोह
जयपुर, आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत जिले के ट्रांसजेंडर्स को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए वोट ताल ठोक के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वसुधा शिक्षण संस्थान के सहयोग से आयोजित इस खास कार्यक्रम में जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद डॉ शिल्पा सिंह ने शिरकत की। वहीं, स्टेट ऑइकॉन ट्रांसजेंडर नूर शेखावत कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र रहीं।
जिला स्वीप कॉर्डिनेटर डॉ स्निग्धा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में जिला स्वीप नोडल अधिकारी ने ना केवल ट्रांसजेंडर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया बल्कि उन्हें मतदान की शपथ भी दिलाई। इस दौरान ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने मॉक पोलिंग के जरिये ईवीएम वीवीपैट की कार्य प्रणाली को भी करीब से जाना। इतना ही नहीं कार्यक्रम में मौके पर ही कई ट्रांसजेंडर मतदाताओं का मतदाता सूची में पंजीयन भी किया गया।