



राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ |नादौती.कार्यपालिका मजिस्ट्रेट ( एसडीएम) न्यायालय में परिसर में युवक से गाली-गलोच करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोपियों के विरुद्ध नादौती पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पीड़ित राजेश कुमार सैनी निवासी गुढ़ाचन्द्रजी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 17 अगस्त को एसडीएम कार्यालय परिसर में वकील से एक जमीन विवाद मामले में चर्चा कर रहा था। इस दौरान दयाराम गुर्जर निवासी चिरावंडा व उसके कई साथियों ने बेवजह गाली दी तथा जान से मारने की धमकी दी है। पूरा घटनाक्रम एसडीएम कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे में रिकोर्ड है। बताया कि पूर्व में भी इन्ही लोगों ने 17 अगस्त 2022 को एक फर्जी पट्टा सं. 62 बनाकर पीड़ितजनों की पट्टेशुदा व कब्जेशुदा भूखंड पर अवैध रूप से कब्जा किया व अवैध निर्माण भी कर लिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।