



राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता को लेकर सिविल न्यायधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अधिवक्ताओं की बैठक ली ।
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ | नादौती.आगामी 9 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता को लेकर सिविल न्यायधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय में मजिस्ट्रेट रजनीश ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। लोक अदालत की सफलता को लेकर दिशा-निर्देश दिए। कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों में राजीनामा करवाएं। समझौता योग्य प्रकरणों में किस तरह से राजीनामा करवाया जाए इसको को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अभिभाषक संघ नादौती अध्यक्ष एडवोकेट रमेशसिंह पिचानोत, एडवोकेट विजेन्द्रसिंह, अर्जनसिंह बांकावत, मुकेश कुमार शर्मा, विजयसिंह, गुलाब जांगिड़, जीतेन्द्र कुमार गौतम, राजेश आदि ने बैठक में भाग लिया।