



मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति- भरतपुर में मास्टर ड्रेनेज परियोजना हेतु 5.25 करोड़ रूपए स्वीकृत
जयपुर, राज्य सरकार प्रदेश के शहरों में आमजन का जीवन सुगम बनाने हेतु उत्कृष्ट निकासी तंत्र विकसित करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने भरतपुर में मास्टर ड्रेनेज परियोजना के लिए 5.25 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से भरतपुर शहर में बरसाती एवं नालियों के गंदे पानी की निकासी हो सकेगी तथा आमजन को गंदा पानी जमा होने एवं जलभराव से जनित परेशानियों से निजात मिलेगी। इससे शहर को स्वच्छ रखने एवं हानिकारक बीमारियों के फैलाव को रोकने में सहायता मिलेगी।