



कन्हैया दंगल में रामनिवास मीना ने दिया 51 हजार का सहयोग
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ | टोडाभीम,उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत धवान के गांव गावड़ी के सीतारामजी मंदिर पर रविवार को कन्हैया दंगल का आयोजन हुआ, जिसमें पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष भामाशाह रामनिवास मीना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस मौके पर आयोजकों को भामाशाह मीना ने 51 हजार का सहयोग प्रदान किया।
पददंगल पार्टियों ने एक से बढ़कर एक रचना प्रस्तुत कर जनसमूह का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि रामनिवास मीना ने उपस्थित लोगों को ईआरसीपी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यह भी कहा कि आगामी दिनों में अन्ना हजारे की मौजूदगी में ईआरसीपी के मुद्दे पर महापंचायत होगी। गौरतलब है कि जिस स्थान पर कन्हैया दंगल का कार्यक्रम आयोजित हुआ, वहां सीतारामजी मंदिर का निर्माण भी भामाशाह रामनिवास मीना द्वारा कराया जा रहा है, जो लगभग पूरा हो चुका है। कन्हैया दंगल कार्यक्रम में भामाशाह मीना के साथ पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेश संयोजक अमर सिंह नीमरोट, शीशराम मैनेजर महस्वा, बद्री पटेल राजौली, किशोर पटेल, रामकेश पटेल, हरिसिंह पटेल, सरदार पटेल, जगनमोहन पटेल, श्रीफल पटेल, मदन पटेल, श्रीमन पटेल, मोहन पटेल, हरिसिंह पटेल, कल्याण पटेल, हरभजन पटेल, प्रकाश पटेल, बाबूराम पटेल आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर गांवड़ी के सभी पंच पटेलों ने 101 मीटर लंबा साफा और माला पहनाकर भव्य स्वागत सत्कार किया गया। इस कार्यक्रम में चार गायन पार्टियों ने दीपपुरा करौली, कोयला टोंक, दादनपुर टोडाभीम, गावड़ी टोडाभीम की पार्टियों ने अपनी प्रस्तुति दी। सभी गायन पार्टियों को भामाशाह मीना ने 5100-5100 रुपए उत्साहवर्धन बतौर प्रदान किए।