



नादौती एक बार फिर बना कबड्डी चैंपियन
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नादौती के खेल मैदान पर चल रहे 6 दिवसीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक में पुरुष वर्ग कबड्डी में नादौती एक बार फिर से जीतकीपुर को हराकर चैंपियन बना है। नादौती टीम के दल प्रभारी चंद्रभान सिंह व शारिरिक शिक्षक यतेंद्र सिंह ने बताया की इस ग्रामीण ओलंपिक के पुरुष कबड्डी फाइनल वर्ग में नादौती तथा जीतकीपुर के मध्य रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें नादौती टीम ने जीतकीपुर टीम को 20 पॉइंट से हराकर जीत दर्ज की। महिला वर्ग खो खो में फाइनल मैच में गुढ़ाचंद्रजी ने कुंजेला को हराकर जीत दर्ज की। इसी प्रकार महिला वर्ग कबड्डी में सोप ने कैमला को फाइनल में हराकर जीत प्राप्त की। सीबीईओ हरिचरण मीना ने बताया कि 6 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का समापन मंगलवार को होगा जिसमें विजेता टीम के खिलाड़ियों को पारितोषिक में प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।नादौती एक बार फिर बना कबड्डी चैंपियन :
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नादौती के खेल मैदान पर चल रहे 6 दिवसीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक में पुरुष वर्ग कबड्डी में नादौती एक बार फिर से जीतकीपुर को हराकर चैंपियन बना है। नादौती टीम के दल प्रभारी चंद्रभान सिंह व शारिरिक शिक्षक यतेंद्र सिंह ने बताया की इस ग्रामीण ओलंपिक के पुरुष कबड्डी फाइनल वर्ग में नादौती तथा जीतकीपुर के मध्य रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें नादौती टीम ने जीतकीपुर टीम को 20 पॉइंट से हराकर जीत दर्ज की। महिला वर्ग खो खो में फाइनल मैच में गुढ़ाचंद्रजी ने कुंजेला को हराकर जीत दर्ज की। इसी प्रकार महिला वर्ग कबड्डी में सोप ने कैमला को फाइनल में हराकर जीत प्राप्त की। सीबीईओ हरिचरण मीना ने बताया कि 6 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का समापन मंगलवार को होगा जिसमें विजेता टीम के खिलाड़ियों को पारितोषिक में प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।