राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ | टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के सोप ग्राम निवासी खिलाड़ी राम मीना सेवानिवृत्त xen.ने ग्राम वासीयो के साथ सचिन पायलट से मुलाकात की और आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की। मीना ने पायलट को विधानसभा क्षेत्र की जन समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर रमेश पटेल, कन्हैया मीना मुनी राम, प्रकाश मीना सहित सोप गांव दर्जनों ग्रामीण रहे साथ ।