



राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ |नादौती,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से मतदाता जागरुकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
नोडल प्रधानाचार्य कमल राम मीणा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली एसडीएम कार्यालय, तहसील, बस स्टैंड, मुख्य बाजार व गढ़खेड़ा रोड होती हुई वापस विद्यालय पहुंची।रैली में चल रहे छात्र छात्रा मतदाता जागरूकता अभियान संबंधी नारे लगाते हुए चल रहे थे ।बीएलओ चंद्रभान सिंह ने बताया कि रैली का प्रमुख उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है जिससे आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रह सके। निर्वाचन विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वंचित मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकें। रैली में व्याख्याता मुकेश गुप्ता, नरेश मीणा, राकेश मीणा, रजनीश मीणा, जनक सिंह, उम्मेद सिंह सहित कई अध्यापक छात्र-छात्राओं के साथ चल रहे थे।