राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज।सोप.गंगापुर सिटी के शिवपुरी के महादेव के मन्दिर में भक्तों ने किया सहस्रघट,इस कार्यक्रम में गोपाल शा
स्त्री ने यजुर्वेद के मंत्रों के द्वारा ब्राम्हणों के साथ विधि विधान से पूजा करवाई | उसके बाद भक्तों ने दूध व गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक किया।इस कार्यक्रम में बालकृष्ण शर्मा , अर्चना शर्मा, चुन्नू पन्डित, माया देवी,प्राजंल जोशी, हिन्शु दत्तात्रेय सहित सैकड़ो भक्तो ने भाग लिया।