



02 वर्ष से फरार 5000 रूपये का वांछित इनामी बदमाश सदर हिंडौन थाना पुलिस की गिरफ्त में ।
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ ।करौली,पुलिस अधीक्षक श्रीमती ममता गुप्ता के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धर पकड़ के संबंध में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन सुदर्शन चक्र’ के तहत सदर हिंडौन थाना पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम ।
अपहरण कर नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के प्रकरण में 02 वर्ष से फरार 5000 रूपये का वांछित इनामी बदमाश सदर हिंडौन थाना पुलिस की गिरफ्त में ।
थानाधिकारी रामचंद्र उप निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुकदमा नंबर 212/22 में वांछित इनामी बदमाश मुनीम उर्फ लाल योगी पुत्र नरसी योगी निवासी खेड़ीघाटम थाना सदर हिंडौन को गिरफ्तार किया गया ।