



सोप में पानी की किल्लत ,ग्रामीणों ने आन्दोलन की दी चेतावनी
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़|नादौती उपखंड के सोप कस्बे में एक सप्ताह से पेयजल की व्यवस्था गड़बड़ा रही है । कभी दो दिन तो कभी तीन दिन में पेयजल सप्लाई की जा रही है। पेयजल व्यवस्था गड़बड़ाने से लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि 500 से 700 रूपये में टैंकर से पानी मंगा रहे हैं। जिन लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर है और टैंकर के द्वारा पानी मंगाने सक्षम नहीं है | कस्बे से 2-3 किमी दूर कूंए से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं । इसी प्रकार सोप में गूजर वाले कूंए में पानी की सप्लाई बंद करने से एससी मोहल्ला, ब्राह्मण मोहल्ला ,लोदवाल पट्टी के लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। पेयजल समस्या से जूझ रहे लोगों ने बताया कि व्यवस्था में सुधार कर नियमित पेयजल सप्लाई शुरू नहीं की गई तो लोग प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे ।