



पीर बाबा की पैदल यात्रा 24 को पहुचेगी गढ़खेडा
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ | नादौती ,उपखंड के विभिन्न गांवों से रवाना हुई पदयात्रा 24 अगस्त गढ़खेड़ा स्थित पीर बाबा के मंदिर पहुचेगी | बुधवार को सैंकड़ों पदयात्री नादौती में होकर जयकारें लगाते हुए गुजरे । जिससे वातावरण धर्ममय हो गया। यात्रियों को नादौती में कई स्थानों पर अल्पाहार दिया गया। यात्रियों ने बताया कि गढ़खेड़ा से दूरी के अनुरूप विभिन्न गांवों यात्री अलग-अलग दिन गढ़खेड़ा के लिए रवाना हुए हैं, लेकिन सभी यात्री एक साथ 24 अगस्त को सुबह 8 बजे गढ़खेड़ा पीर बाबा के मंदिर पहुंचेंगे । ध्वज अपर्ण व पूजा कर पीर बाबा से परिवार की खुशहाली के लिए मन्नते मांगेगे और सामुहिक भंडारा भी लगायेंगे।