



26 को किसान सहकार सम्मेलन थडी में आयोजित होगा ।
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़| गंगापुरसिटी के थड़ी का मैदान में 26 अगस्त को किसान सहकार सम्मेलन आयोजित होगा। सम्मेलन के संयोजक रमेशचंद मीना पूर्वविधायक टोडाभीम ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि अमितशाह केन्द्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री तथा ओम बिरला लोकसभा स्पीकर सहित केन्द्र व राज्य स्तर के भाजपा के कई पदाधिकारी शिरकत करेंगे। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता व पदाधिकारी गांव-गांव व ढ़ाणी-ढ़ाणी पहुंचकर लोगों को किसान सहकार सम्मेलन थड़ी का मैदान गंगापुरसिटी में 26 अगस्त को आयोजित होने और सम्मेलन में अमितशाह केन्द्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री, ओम बिरला लोकसभा स्पीकर सहित भाजपा के केन्द्र व राज्य स्तर के पदाकारियों के सम्मेलन में शिरकत करने की जानकारी तथा सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीले चावल बांटकर कर निमंत्रण दे रहे हैं। सम्मेलन के संयोजक रमेशचंद मीना पूर्व विधायक टोडाभीम के नेतृत्व में भाजपा के पदाधिकारियों ने विधान सभा क्षेत्र टोडाभीम के सोप, शहर, बाड़ा, सांवटा सहित कई गांवों में जनसम्पर्क किया और किसान सहकार सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का किसान व क्षेत्र के लोगों आग्रह किया।