



पूर्व विधायक स्व.हंसराम गुर्जर को बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना ने किया नमन
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ |करौली. पूर्व विधायक स्व. हंसराम गुर्जर की 18 वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को पूरी श्रद्धा के साथ मनाई गई। विधानसभा क्षेत्र से बसपा के उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना ने स्व. हंसराम गुर्जर की मूर्ति के समक्ष पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी।
बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना अपने कार्यकर्ताओं की टीम के साथ सुबह पूर्व विधायक स्व. हंसराम गुर्जर के पैतृक गांव सुंदरपुरा पहुंचे और पार्क में स्थापित स्व. हंसराम गुर्जर की मूर्ति पर माला पहनाने के साथ पुष्प अर्पित कर नमन किया। इसके बाद बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना करौली में ट्रक यूनियन चौराहे के पास स्व. हंसराम गुर्जर के निवास स्थान पहुंचे, जहां उनके पुत्र पूर्व विधायक दर्शन सिंह और अन्य परिजनों तथा जिले के प्रमुख गणमान्य लोगों की मौजूदगी में स्व. हंसराम गुर्जर की मूर्ति को पुष्पमाला पहनाने के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किए।