



करौली जिले के भागीरथ को किया नमन
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़।श्रीमहावीरजी कस्बा स्थित विजय सिंह पथिक पीजी महाविद्यालय में शुक्रवार को करौली के भूतपूर्व विधायक हंसराज गुर्जर की 18वी पुण्यतिथि मनाई गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य रंगी लाल मीणा निदेशक डॉ प्रदुमन सिंह ने बताया कि करौली परिपेक्ष के कुशल राजनेता, समाज सेवी, समाज सुधारक, करौली क्षेत्र के भगीरथ हंसराज गुर्जर की 18वी पुण्यतिथि महाविद्यालय परिसर में मनाई गई पूर्व निदेशक डॉ प्रदुमन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर उनके चित्र पट पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया डॉ सिंह ने छात्र छात्राओं को बाबा हंस राम के आदर्शों पर चलने के लिए निर्देशित किया और कहा कि उन्होंने भैरो सिंह सरकार में मंत्री पद को ठुकराकर करौली को एक नया जिला बनवाने की मांग की थी उन्हीं के प्रयासों से आज करौली को जिले का दर्जा व प्रशासनिक स्वरूप प्राप्त हुआ है स्वगीय हंसराम क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने में महारत रखते थे ,वे त्यागी व्यक्तित्व के धनी थे वर्तमान समय में सभी छात्रों को उनके पद चिन्हों पर चलकर क्षेत्र में प्रदेश के विकास में भागीदारी निभानी चाहिए इसमौके पर उपप्रधान इन्द्राज सिंह , श्रीराम खटाना ,केशव बोहरा ,भरती लाल ,मोहन सिंह सहित सभी शिक्षकों के साथ दर्जनो छात्र उपस्थित थे ।
फ़ोटो