



जनसुनवाई में दिव्यांगजनों को सौंपे सहायक उपकरण

आयुक्त विशेष योग्यजन ने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने दिव्यांगजनों का आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगारपरक कार्यक्रम शुरू कर उन्हें आर्थिक सहायता भी शुरू की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिव्यांगजनों की समस्याओं का घर बैठे निराकरण एवं योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए तहसीलवार जनसुनवाई कार्यक्रम रखे गये हैं, जिससे उन्हें बाहर नहीं जाना पडें।
जनसुनवाई के दौरान ट्राई साइकिल 2, व्हील चेयर 2, कान की मशीन 2 व वैशाखी 6 दिव्यांगजनों को प्रदान किए गए। विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं की सुनवाई की गई।