



बुद्धिस्ट सोसाइटी के कार्यक्रम में रविन्द्र मीना ने दिया सहयोग
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ | करौली. दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से रविवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव लेदौर खुर्द में वर्षावास कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर काफी संख्या में महिला-पुरुष एकत्र हुए। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में करौली विधानसभा क्षेत्र से बसपा के उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना उपस्थित हुए, जिन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करने के साथ सोसायटी को आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया शाखा राजस्थान से जुड़े जमुना बौद्ध, सतीश बौद्ध और लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि लेदौर खुर्द के अंबेडकर पार्क में समिति की ओर से वर्षावास कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान सभी को संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर के विचारों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बसपा उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना उपस्थित हुए, जिनका माला और साफा पहनकर सम्मान किया गया। इस दौरान उपस्थित भंतो ने रविन्द्र मीना को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को रविन्द्र मीना ओर से किए जा रहे जनहित के कार्यों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के लिए बसपा उम्मीदवार एडवोकेट रविन्द्र मीना ने 11 हजार रुपए का हार्दिक सहयोग प्रदान किया। इसके लिए सभी ने रविन्द्र मीना का आभार व्यक्त करते हुए अपना पूर्ण समार्थन दिया।