



आवारा घायल गोवंस का किया उपचार
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़|नादौती .पंचायत समिति के सामने एक गोवंस घायल अवस्था में था ग्रामीणों ने पशु चिकित्सक को दी सूचना ,सूचना पर पहुचे चिकित्सक भूपेन्द्र सिंह ने घायल गो बंस का किया उपचार |
चिकित्सक भूपेन्द्र सिंह ने बताया की ग्रामीणों की सूचना पर यहाँ पहुचकर घायल गो बंस का उपचार किया है |