



जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट- महिला सुरक्षा, युवा संबल और वृद्ध जन पेंशन जैसी नई योजनाओं पर आधारित वीडियो जीत रहे ईनाम – राकेश, हेमलता और बुलबुल ने जीती पुरस्कार राशि

जयपुर, जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट के माध्यम से प्रदेशवासी लगातार राज्य की नई जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित वीडियो बना रहे हैं। और योजनाओं की जानकारी से जनकल्याण सुनिश्चित हो रहा है। आमजन यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा कर रहें है। प्रदेश वासी अपने वीडियो को दो सोशल मीडिया हैंडल पर #JanSammanJaiRajasthan के साथ शेयर कर सकते है। उचित मापदंडों के आधार पर वीडियो की जांच-परख के बाद पुरस्कार की श्रेणी में रखा जाता है।
सोमवार को जारी हुए शुक्रवार, 25 अगस्त के परिणाम में किशनगंज, बारां के राकेश कश्यप ने प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये जीते।
दूसरे स्थान पर झाड़ोल, उदयपुर की हेमलता देवी रही। उन्होंने 50 हजार रुपये की ईनाम राशि प्राप्त की।
इसी प्रकार टोडाभीम, करौली की बुलबुल कुमारी ने 25 हजार रूपये की ईनाम राशि जीत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
साथ ही 100 प्रदेश वासियों को 1000 रूपये का प्रेरणा पुरस्कार भी मिला |
राज्य सरकार के इस नवाचार से प्रदेश वासियों में जन सम्मान के साथ नई योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है।