



रलावता गांव से गत दिवस लापता हुई 3 वर्षीय बालिका को कड़ी मशकत कर पुलिस ने बालिका को 12 घंटे में ढूंढ निकाला।
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़|नादौती.रलावता गांव से गत दिवस लापता हुई 3 वर्षीय बालिका की तलाश में पुलिस ने रात को सघन अभियान चलाया। कड़ी मशकत कर पुलिस ने बालिका को 12 घंटे में ढूंढ निकाला। नादौती थानाधिकारी प्रदीपसिंह ने बताया कि गतरात को पलक (3) पुत्री केशव जाटव निवासी रलावता के लापता होने की सूचना पुलिस को चाईल्ड हेल्पलाइन से प्राप्त हुई थी। बालिका की तलाशी के लिए पुलिस ने सघन अभियान चलाया। बाजरे के खेत, कुंए सहित सभी जगह रातभर तलाश किया। सोमवार सुबह गांव से दूर एक खेत मेड पर बालिका अकेली बैठी हुई मिली। जिसे ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस ने परिजनों को सुपर्द कर दिया। थानाकारी ने बताया कि बालिका घर का रास्ता भटकर बाजरे के खेत में चली गई। बालिका को ढूंढने में स्थानीय लोगों ने रातभर जागकर पुलिस का पूर्ण सहयोग किया। बालिका को ढूंढने के लिए नादौती थानाधिकारी प्रदीपसिंह व स्टाफ का रलावता गांव के लोगों ने आभार जताया।