



मानवता सेवा संघ ने किया सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन,
तहसील क्षेत्र की सर्व समाज की प्रतिभाओं को किया सम्मानित
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ |विष्णु जांगिडटोडाभीम .उपखंड क्षेत्र में असहाय, दीन-दुखियों, निर्धन, जरूरतमंद लोगों की सहायता एवं सेवा करने के लिए संकल्पित मानवता सेवा संघ के तत्वाधान में मंगलवार को कस्बे के गाजीपुर रोड पर स्थित बीजवड़ बालाजी मंदिर के पास सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक पृथ्वीराज मीणा एवं अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मानवता सेवा संघ के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। समारोह के दौरान आदर्श विद्या मंदिर की बालिकाओं द्वारा स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। सम्मान समारोह के दौरान क्षेत्र की सर्व समाज की सैकड़ो प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि विधायक पृथ्वीराज मीणा एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी मीणा एवं पंचायत समिति प्रधान कल्पना मीणा सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की और प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर मानवता सेवा संघ के संस्थापक भामाशाह शिक्षक रामधारी सिंह मीणा ने कहा कि देश का भविष्य आज के विद्यार्थी हैं, इनका मनोबल बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ताकि इन प्रतिभाओं का मनोबल ऊंचा हो और आगे चलकर ये विद्यार्थी अपने परिवार, समाज, क्षेत्र एवं देश का नाम रोशन करें। और मानवता की सेवा की प्रेरणा लेकर अपने जीवन में भी मानवता की सेवा करने की सीख लें। उन्होंने कहा कि मानवता सेवा संघ द्वारा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने का उद्देश्य लोगों में मानवता की सेवा की भावना पैदा करना है। सम्मान समारोह में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरसिंह मीणा, मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य भयसिंह मीणा, गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या राजंती मीणा, पूर्व प्रधान रामसिंह मीणा, आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य लोकेंद्र सिंह चौहान, पालिका उपाध्यक्ष मोहम्मद इशहाक, पार्षद गुफरान काजी, हरिप्रसाद मीणा सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग और मानवता सेवा संघ के सभी सदस्य मौजूद रहे।