



सोप में महिला कृषक प्रशिक्षकों की कार्यशाला का हुआ आयोजन |
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ |नादौती निकट सोप गाव में महिला कृषक प्रशिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन राज्य योजना अंतर्गत कृषि विभाग करौली के द्वारा किया गया | सहायक कृषि अघिकारी लखन राम मीणा ने कृषि विभाग संचालित योजनाओं में तारबंदी, फार्म पोंड ,पाइपलाइन आदि में मिलने वाले अनुदान की जानकारी किसानों को दी |सरसों बुवाई से पूर्व खेत की तैयारी कैसे की जाती है यह किसानों को बताया सरसों लगने वाली पेंटेड बाग कट के नियंत्रण हेतु क्यूनालफास 1.5%प्रतिशत का भुरकाव करने की सलाह कृषि पर्यवेक्षक सोप ने दी | इस मोके पर दिलखुश, विनोद कुमार , रमेश सैन, सन्तोष मीना.,अस आर मीना सहित कई किसान महिलाओं ने भाग लिया ।