



गुढ़ाचन्द्रजी पुलिस चौकी प्रभारी रामनिवास गुर्जर ने संभाला कार्यभार|
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़| गंगापुर सिटी जिले के नादौती उपखंड की गुढ़ाचन्द्रजी पुलिस चौकी प्रभारी रामनिवास गुर्जर ने कार्यभार संभाला। ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी का माला ओर साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान नादौती थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिनसिनवार का भी लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि नत्थूसिंह राजावत, प्रदीप कुमार धांगड़, दीपेंद्र सिंह राजावत, योगेंद्र शर्मा, कालूराम प्रिंसीपल, जत्ती मीना आमलीपुरा, संदीप बोहरा, मांगीलाल बैरवा सहित कई लोग उपस्थित थे।