



विधायक पृथ्वीराज मीना ने 55 करोड़ की लागत वाली सड़क का शिलान्यास किया, तीन तहसीलों के सैकड़ो गावों को लाभ मिलेगा

विधायक बोले, कांग्रेस के शासन में विकास के नए आयाम स्थापित हुए
बालघाट। क्षेत्रीय विधायक पृथ्वीराज मीना ने गुरुवार को क्षेत्र के गांव मोरड़ा में गाधोली मोड़ से भांडारेज मोड़ वाया हिंडौन, नांगल शेरपुर, तिमावा, लाल पालसर सड़क चौड़ाइकरण एवं सुदृढ़ीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक मीणा ने 55 करोड रुपए की लागत से बनने वाली 62 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास कर तीन तहसीलों के सैकड़ो गांव को सुगम आवागमन की सौगात प्रदान की। इस अवसर पर विधायक पृथ्वीराज मीना ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर सड़क, चिकित्सा शिक्षा एवं अन्य आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए कांग्रेस सरकार ने नए आयाम स्थापित किए हैं। इस अवसर पर प्रधान कल्पना मीना ने डूंगापुरा में देवस्थान पर सिंगल फेज नलकूप के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की है।
सैकड़ों गावो को मिलेगा लाभ
टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के गांव मोरड़ा में 62 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास होने से टोडाभीम, नादौती एवं हिंडौन तहसील क्षेत्र के सैकड़ो गांव को बेहतर परिवहन की सुविधा का लाभ मिलेगा। हिंडौन सिटी के कैलाश नगर में स्थित अनाज मंडी आने-जाने एवं जयपुर जाने वाले लोगों को परिवहन की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध होगी। गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक पृथ्वीराज मीना ने उपरोक्त सड़क मार्ग के चौड़ाइकरण एवं सौंदर्य करण के कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर टोडाभीम पंचायत समिति प्रधान कल्पना देवी, पूर्व कमिश्नर तेजराम मीना, सरपंच विजेंद्र सिंह, श्रीकिशन फौजी, आरएसआरडीसी एक्सईएन सियाराम मीना,पीडब्ल्यूडी एक्सईएन भवानी सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।