



राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़| नादौती उपखंड के ग्राम । मुख्य अतिथि भाजपा किसान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शेखपुरा ने हरी झंडी दिखाकर पद यात्रा को रवाना किया। पूर्व प्रदेश महामंत्री शेखपुरा ने लोगों को संबोधित किया। कहा कि धार्मिक कार्यक्रम पदयात्रा से ईश्वर के प्रति श्रद्धा तथा धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में घटवासन देवी भक्त मंडल घाटोली के पदाधिकारी ने राजेन्द्र शेखपुरा का माला व साफा बंधवाकर स्वागत किया। जयकारें लगाते हुए यात्रियों ने गांव की परिक्रमा की और पैदल घटवासन देवी मंदिर गुढ़ाचन्द्रजी के लिए रवाना हुए। यात्रा घटवासन देवी मंदिर पहुंचने पर यात्री ध्वज अपर्ण कर सामुहिक भंडारा लगायेंगे।