



5 हजार रूपये का अन्तराज्यीय स्मैक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे।
पुलिस अधीक्षक जिला करौली ममता गुप्ता के द्वारा वांfछत अपराfधयों की धरपकड हेतु चलाये जा रह अभियान के तहत राकेश बैरवा अति पुलिस अधीक्षक हिण्डौन सिटी एवं प्रवेन्द्र महला वृताधिकारी हिण्डौन सिटी के सुपरवीजन व मन थानादहीकारी रामरूप के नेतृत्व मे अपराfधयों की धरपकड हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में लीलाराम हैड कानि0 ,श्रीनारायण कानि0,जयसिंह कानि0 ,हरिओम कानि0,पालवेन्द्र कानि0, जीतेन्द्र कानि0 को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा थाना नई मण्डी हिण्डौन सिटी के मुकदमा एनडीपीएस एक्ट में वांfछत मुलfजम अमजद उर्फ लाला पठान पुत्र अयूब खांन जाति पठान मुसलमान fनवासी घाटाखेडी थाना डग जिला झालावाड की तलाश की |तस्कर अमजद उर्फ लाला निवासी घाटाखेडी जिला झालावाड़ को किया गिरफ्तार,आरोपी हिण्डौन, गंगापुर, करौली, महवा, जयपुर का है स्मैक का मुख्य सप्लायर,SP करौली की तरफ से आरोपी पर है 5 हजार रूपये का इनाम घोषित, SP ममता गुप्ता के निर्देशन मे हिण्डौन सिटी थाना पुलिस ने कार्रवाई को दिया अंजाम।