



टोडाभीम में पहाड़ पर स्थित चोमका बाबा की सवामणि लेकर आने वाले मथुरा यात्रियों का राशन सामग्री लेकर आने वाला ट्रैक्टर डूंगर में चढ़ने पर चौंमका बाबा स्थान के पास पलट गया , हालांकि ईश्वर के आशीर्वाद से किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई ।
इस घटना को लेकर टैक्टर ट्रोली को सीधा करने के लिए किसी व्यक्ति का टोडाभीम नगरपालिका चेयरमैन ने कॉल सूचना पर जानकारी लेकर , उन्होंने कॉल पर यात्रियों के हाल जाने और पालिका जेसीबी के लिए ठेकेदार को बोलकर जेसीबी भिज कर मदद की ।
