



बागेश्वरधाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री रविवार को कोटा एयरपोर्ट पर उनकी एक झलक पाने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने शास्त्री की अगवानी की। बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट परिसर में मौजूद थे तो बाहर हवाई अड्डे के सामने झालावाड़ रोड पर भारी भीड़ मौजूद थी। एयरपोर्ट से जैसे ही धीरेन्द्र शास्त्री का काफिला बाहर निकला तो भीड़ ने जय श्रीराम के नारे लगाए। कार में से ही लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। वह सडक़ मार्ग से बारां के लिए रवाना हो हुए इससे पहले ताथेड, सीमलिया टोल, गढेपान, पलायथा में हजारों की भीड ने उनका स्वागत किया
धीरेन्द्र शास्त्री जैसे ही अंता शहर में पहुंचे। अंता में शास्त्री की झलक पाने के लिए सुबह से ही भीड़ जमा हो गई थी। जैसे ही धीरेन्द्र शास्त्री का काफिला अंता शहर में पहुंचा तो आसमान जयश्री राम के नारों से गुंजायमान हो गया। अंता से सीधे सड़क मार्ग से बांरा पहुंचेंगे जहां पर कथा का कार्यक्रम आयोजित होगा