



दीपपुरा में हीरामन बाबा के मेले में बसपा उम्मीदवार का किया सम्मान
करौली। उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम दीपपुरा में रविवार को हीरामन बाबा का मेला आयोजित हुआ। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
रविन्द्र मीना का पंच पटेलों ने माला और 51 मीटर लंबा साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। बसपा प्रत्याशी मीना के साथ कामू पटेल, रामस्वरूप पटेल, पृथ्वी पटेल, प्रकाश फौजी, श्रीफूल पटेल, रामस्वरूप मीना, बद्री पटेल, श्रीचंद पटेल, हरिमोहन आजाद, सुमंत मीना, कुलदीप कांसला, बसपा के जिला मुख्य प्रभारी दौलत सिंह, शिवसिंह, जिलाध्यक्ष जमना लाल, जिला उपाध्यक्ष मनोज सैनी, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी श्याम बौद्ध, कार्यालय सचिव नरेंद्र सिंह, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नरेश जाटव, वामसेफ के निरोती लाल सहित हजारों महिला पुरुष उपस्थित रहे। इस दौरान बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने हीरामन बाबा मंदिर पर धर्मशाला की छत का निर्माण कराने की घोषणा की।
