



तिमावा में हरिकीर्तन एवं सुड्डा दंगल का समापन,आरती मीना ने दिया नशा मुक्ति का संदेश
टोडाभीम। कैलाश सत्तावन
टोडाभीम के तिमावा गांव में तीन दिवसीय हरिकीर्तन एवं सुड्डा दंगल का रविवार को समापन हुआ। जिसमें डैडान, नाँद, पिनान, झौपड़ी, दौसा की पार्टियों ने हिस्सा लिया और पुराणिक एवं सामाजिक जागरूकता के हरिकीर्तन, सुड्डा से श्रोताओं का मन मोह लिया।
दंगल के आख़री दिन रविवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल महासचिव एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य आरती मीना ने दंगल में शिरकत की। आरती मीना ने अपने संबोधन ने बताया कि क्षेत्र में वह पूर्वी राजस्थान नहर परियोजन के साथ साथ नशा मुक्ति पर प्रमुख रूप से काम कर रही है। उन्होंने क्षेत्र में फैल रहे नशे के कारोबार और उससे होने वाले नुकसान पर चिंता व्यक्त की और उपस्थिति जन समूह से नशा मुक्ति की अपील की। आरती मीना ने उपस्थिति महिलाओं से अपने बच्चों को अच्छी संगत और संस्कार देने की अपील की। आयोजन समिति की ओर से आरती मीना का माला और तोलिया से स्वागत किया गया।
इसे दौरान आरती मीना ने पांडाल में बैठकर महिलाओ से संवाद किया और उपस्थिति लोगो से आने वाले विधानसभा चुनाव में टोडाभीम से कांग्रेस प्रत्याशी दावेदार के में सहयोग की अपील की। महिलाओं ने विधानसभा चुनाव में महिला प्रत्याशी के रूप में पुर्णरुप से आरती मीना का साथ देने की बात कही और आशीर्वाद दिया।
