



टोडाभीम कस्बे व ग्रामीण सहित संपूर्ण करौली जिले में जन्माष्टमी पर्व का विशेष उत्साह


टोडाभीम।कैलाशसत्तावन
टोडाभीम कस्बे व ग्रामीण परिवेश सहित संपूर्ण करौली जिले में जन्माष्टमी पर्व का विशेष उत्साह ग्रामीणों मे दिखाई दे रहा है। जहां छोटे बालकों को राधा कृष्ण के परिधान पहनाकर नृत्य करवाते हुए परिजन नजर आ रहे हैं साथ ही छोटी बालिकाओं में राधा रानी एवं बालकों में कृष्ण कन्हैया की झलक देखी जा रही है बाजारों में भी राधा कृष्ण के परिधानो,मुकुट,घुंघरू,बांसुरी,मोरपंख आदि की खूब बिक्री हो रही है क्षेत्र सहित संपूर्ण देश में 7 सितंबर को जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान मंदिरों में विशेष साज सज्जा के साथ में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की तैयारी मंदिर प्रबंधकों के द्वारा की जा रही है।