




गंगापुर सिटी में जिला स्तरीय शहरी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के उद्घाटन में प्रधान कल्पना ने की शिरकत
टोडाभीम। कैलाश सत्तावन
टोडाभीम प्रधान कल्पना मीणा ने गंगापुर सिटी जिला मुख्यालय पर शुभारंभ हुए शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों में शिरकत की।मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर गंगापुर विधायक रामकेश मीणा एवं जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया सहित तीनों के द्वारा सामूहिक रुप से खेलो का उद्घाटन किया।प्रधान मीना ने इस अवसर पर जिला स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में छुपी विभिन्न प्रकार की खेलों की प्रतिमाओं को उभारने के लिए उन्हें एक अच्छा मंच देने के लिए शहरी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का दूसरा चरण चलाया जा रहा है जो निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम से भरा होगा साथ ही हमारी प्रतिमाओं को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का भी मौका मिलेगा।
