



दो मोटरसाइकिल ऑन के आमने-सामने की आपसी भिड़ंत में पांच जने गंभीर रूप से घायल|
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़ |हिंडौन सिटी के गांव जटनगला में दो मोटरसाइकिलो आमने-सामने की आपसी भिड़ंत में पांच जने गंभीर रूप से घायल हो गये |घायलों का जिला चिकित्सालय हिंडौन सिटी से प्राथमिक उपचार के बाद किया जयपुर के लिए रेफर। घायलो में दीपक कोली उम्र 32 साल, सोनू कोलीs/oरमेश कोली उम्र 35 साल, गौरव कोलीs/o मुरारी कोली उम्र 34 साल निवासी सुरौठ एवं रामपाल राजपूत उम्र 70 साल, अवतार सिंह गुर्जर उम्र 36 साल निवासी सैगरपुरा। आधा घंटे रोड पर गंभीर रूप से घायल पांचो व्यक्ति पड़े रहे तभी वहां से गुजर रहे करतार चौधरीs/o हीरा सिंह गांव धंधावली ने घायलों को गंभीर अवस्था में देखा और अपना निजी कार्य छोड़कर घायलों को तुरंत ही लोगों को बुलाकर रास्ते से जाते हुए ओटो को खाली करवा कर जिला चिकित्सालय हिंडौन सिटी मे कराया भर्ती।करतार चौधरी ने पेश की मानवता की मिसाल ।