



नादौती के कैमा से डिग्गी कल्याण जी की 15वी यात्रा को आरती मीना ने दिखायी हरी झंडी।
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़|
नादौती के कैमा गांव से भक्त मंडल के तत्वाधान में डिग्गी कल्याण की 15वी पैदल पद यात्रा रवाना हुई जिसको राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल महासचिव एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य आरती मीना ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यात्रा में सैंकड़ों भक्तगण शामिल है जो पैदल ही कलयाण जी पहुचेंगे। भक्त मंडल की ओर से आरती मीना का फूल माला और पट्टा से स्वागत किया।
आरती मीना ने अपने संबोधन में क्षेत्र में फैल रहे नशे के कारोबार और उससे होने वाले नुकसान पर चिंता व्यक्त की और उपस्थिति जन समूह से नशा मुक्ति की अपील की। आरती मीना ने उपस्थिति महिलाओं से अपने बच्चों को अच्छी संगत और संस्कार देने की अपील की।
इसे दौरान आरती मीना ने उपस्थिति लोगों से संवाद किया और आने वाले विधानसभा चुनाव में टोडाभीम से कांग्रेस प्रत्याशी दावेदार के में सहयोग की अपील की। लोगों ने आरती मीना का पूर्ण रूप से साथ देने की बात कही और आशीर्वाद दिया। इसे दौरान भक्त मंडल अध्यक्ष वैध द्वारका प्रसाद, मगन शर्मा, चिरंजी, गंगाधर, नादौती पूर्व प्रधान शंकर मीना, कैमा सरपंच केदार लाल सहित सैकड़ों लोग मौजुद रहे।