



देव बाबा की जुड़ी जात, रविन्द्र मीना ने मंदिर निर्माण के लिए दिया सहयोग
राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़|करौली. गांव राजापुरा में सोमवार को देव बाबा की जात का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने मंदिर निर्माण और गांव के विकास के लिए 1 लाख 51 हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया। इस दौरान मंदिर के गोठिया एवं सभी पंच पटेलों ने रविन्द्र मीना का माला और साफा पहनाकर सम्मान किया और समर्थन दिया।
राजापुरा गांव में आयोजित देव बाबा की जात में दूर-दराज से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राजापुरा के पंच पटेलों ने बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना को आमंत्रित किया। दोपहर बाद बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना अपने बड़े काफिले के साथ राजापुरा पहुंचे, जहां सभी ग्रामीणों ने उनकी जोशीले अंदाज में अगुवानी की और रविन्द्र मीना जिंदाबाद के नारे लगाते हुए साथ उन्हें देवबाबा मंदिर तक ले गए, जहां उनका सभी पंच पटेलों और मंदिर के गोठिया ने माला और साफा पहनाकर सम्मान किया। मंदिर के विकास के लिए दिए गए सहयोग के प्रति सभी पंच पटेलों और ग्रामीणों ने रविन्द्र मीना का आभार व्यक्त किया और भारी मतों से विधानसभा चुनाव में विजयी बनाने के लिए अपना समर्थन दिया।
बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने राजापुरा के बाद गुडला गांव के भगतपुरा और भल्लूपुरा में आयोजित देव बाबा की जात और रसिया गोठ कार्यक्रम में भी भाग लिया, जहां उनका ग्रामीणों ने स्वागत सत्कार किया। बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने मासलपुर क्षेत्र के खूडा खनपुरा गांव में सती माता की छतरी का निर्माण करने के उपलक्ष्य में आयोजित धार्मिक समारोह में भी भाग लिया और ग्रामीणों को संबोधित किया। इसी तरह वमनपुरा की जाटव बस्ती में आयोजित सुड्डा दंगल में भी भाग लेकर ग्रामीणों को संबोधित किया और सहयोग प्रदान किया। उनका माला और साफा पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान बसपा के जिला प्रभारी शिव सिंह, जिला अध्यक्ष जमनालाल, बामसेफ के निरोती लाल, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी श्याम बौद्ध, पूर्व जिलाध्यक्ष मदन लाल जाटव संत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।