



बालघाट को तहसील बनाने की घोषणा,विधायक ने जताया आभार,क्षेत्र मे खुशी का माहौल
टोडाभीम।कैलाश सत्तावन
नवसृजीत गंगापुर जिले में एक दिवसीय दौरे पर आए सीएम अशोक गहलोत ने बालघाट उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नति करने की घोषणा की है। क्षेत्रीय विधायक पृथ्वीराज मीना ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत के सामने बालघाट उपतहसील को तहसील में क्रमोन्नति करने की घोषणा की थी इसके संबंध में सीएम ने अपने संबोधन में बालघाट को तहसील बनाने की घोषणा की है। विधायक ने इस संबंध में क्षेत्र के लोगों की मांग पूरी करने के लिए सीएम अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है।
23 पंचायतों की तहसील से दूरी कम होगी
सीएम अशोक गहलोत द्वारा बालघाट को तहसील के दर्जा देने की घोषणा करने से क्षेत्र की नांगलशेरपुर,बालघाट,जहां नगर मोरड़ा, उरदैन,पहाड़ी,भोपुर, कंजौली,निसूरा,लपावली, सिंघनिया ,कटारा अजीज,महमदपुर, जगदीश पुरा,देवलेन, कमालपुरा,धवान,महस्वा ,भंडारी, मूंडिया सहित 23 ग्राम पंचायतों के लोगों को तहसील संबंधी कार्यों के लिए टोडाभीम नहीं जाना पड़ेगा जिससे समय एवं धन की बचत होगी।
मिठाई बांटकर जताई खुशी-
सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश नांगल शेरपुर एवं शकील नेता बालघाट में बताया कि बालघाट उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने की घोषणा मुख्यमंत्री के द्वारा की गई है जिसकी खुशी में यहां बालघाट उप तहसील क्षेत्र में ग्रामीणों के द्वारा मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया है।