



पूर्व सैनिकों ने राजस्थान मिशन-2030 पर किया मंथन – जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय में हुआ कार्यशाला का आयोजन

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल श्री रघुराज सिंह ने बताया कि कार्यशाला में राज्य सैनिक परामर्श समिति के उपाध्यक्ष श्री राम सहाय बाजिया, सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर श्री विरेन्द्र सिंह राठौड़, कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष जनरल श्री आलोक राज, भूतपूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष जनरल श्री एस.एस कटेवा सहित अन्य आंमत्रित सदस्यों ने अपने विचार साझा किये।
इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं, शौर्य पदक धारक एवं सेवारत सैनिकों के बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। कार्यशाला में पूर्व सैनिकों ने प्रदेश में विकास की गति को 10 गुना करने के लिए विचार विमर्श किया। कर्नल श्री रघुराज सिंह ने बताया कि कार्यशाला में प्राप्त सुझावों को अग्रिम कार्यवाही के लिए उच्च स्तर पर भिजवाया जाएगा।