




दो नाबालिग बालिकाओं के साथ रेंप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार।
आरोपी मोहित मीना निवासी कटकड और मोनू प्रजापत निवासी सीतापुर हिण्डौन को किया गिरफ्तार,
आरोपियों ने पहले बालिकाओं के साथ मारपीट कर किया अपरहण भी दिया रेंप की वारदात को अंजाम,
पीडिताओं के भाई ने एक अगस्त को पुलिस मे सौपी थी आपबीती की रिपोर्ट,
दोनो आरोपी वारदात के बाद से ही चल रहे थे फरार,
SP ममता गुप्ता के निर्देशन मे हिण्डौन थाना पुलिस ने दिया कार्रवाही को अंजाम।