



बदलेटा के सिद्द बाबा मंदिर पर कुश्ती दंगल में आरती मीना ने की शिरकत, 21 हज़ार की हुई आखरी कुश्ती।

बालघाट। बदलेटा के सिद्द बाबा मंदिर पर ग्राम पंचायत बदरेटा की ओर से आज कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। लड्डू कुश्ती से शुरु हुईं कुश्ती 21 हज़ार की आख़िरी कुश्ती पर समाप्त हुई। इसे मौके पर टोडाभीम कांग्रेस नेत्री आरती मीना ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की। आयोजको की ओर से आरती मीना का शॉल माला और अथितियों का साफा से स्वागत किया। आरती मीना ने अपने संबोधन में आये हुए पहलवानो का स्वागत किया और आयोजको का आभार प्रकट किया। आरती मीना ने आख़री कुश्ती के पहलवानो का हाथ मिलवाकर कुश्ती की शुरुआत करवायी और आयोजको को कुश्ती दंगल के लिए 5100 रुपये का सहयोग राशि प्रदान की।