



टोडाभीम। समीप के गांव पदमपुरा में आयोजित पददंगल समारोह में भामाशाह रामनिवास मीना ने 51 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। ग्रामीण पंच पटेलों ने उनका माला और साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया और पूर्ण समर्थन का एलान किया।
पदमपुरा गांव में आयोजित पददंगल समारोह में पंच पटेलों ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष भामाशाह रामनिवास मीना को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। इस पर प्रदेशाध्यक्ष मीना अपने कार्यकर्ताओं के साथ पदमपुरा गांव पहुंचे और पददंगल समारोह को संबोधित किया। उन्होंने ईआरसीपी के बारे विस्तार से जानकारी दी और चंबल का पानी पूर्वी राजस्थान के 22 जिलों में लाने के लिए एकजुट होने का आव्हान किया। प्रदेशाध्यक्ष मीना ने सरकार से ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि चंबल का पानी पूर्वी राजस्थान की तस्वीर और तकदीर बदल देगा। इस मौके पर मौजूद लोगों ने भामाशाह रामनिवास मीना के आव्हान का एकजुटता के साथ समर्थन किया। पददंगल के आयोजकों को भामाशाह रामनिवास मीना ने 51 हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया और पद पार्टियों को 1100-1100 रुपए पुरस्कार के रूप में प्रदान किए। इस मौके पर भागीरथ पटेल, रामफूल, हजारी, रमेश मेडिया खोहरा, मुरारी सरपंच गोरडा, मलकेश डायरेक्टर आदि ने भामाशाह रामनिवास मीणा का सम्मान किया। समारोह में राजूलाल रीझोटी, झंडू शेखपुरा, मल्ला गोरडा आदि पार्टियों ने पदगीतों की प्रस्तुति दी।
