



राजस्थान एक्सप्रेस न्यूज़।पुलिस अधीक्षक श्रीमती ममता गुप्ता के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धर पकड़ के संबंध में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन सुदर्शन चक्र’ के तहत हिंडौन सिटी थाना पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम । रात के समय लाखों रुपए के टायर एवं अन्य सामान चोरी करने वाले तीन चोरों (नकबजनों) को किया गया गिरफ्तार एवं घटना में संलिप्त वाहन को भी किया बरामद पूर्व में चोरी, लूट एवं डकैती जैसी घटनाएं कर चुके हैं कारित एवं उक्त आरोपीगण विभिन्न थानों पर है हिस्ट्रीशीटर एवं हार्डकोर अपराधी

थानाधिकारी रामरूप पु.नि. थाना हिंडौन सिटी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुकदमा नंबर 389/23 में रात के समय लाखों रुपए के टायर एवं अन्य सामान चोरी करने वाले वांछित आरोपी 1. टीकमचंद पुत्र भगवतलाल गौड़ निवासी तुलसी कॉलोनी झारेड़ा रोड हिंडौन सिटी 2. रामप्रसाद उर्फ आरपी पुत्र लहरीराम जोगी निवासी भैंसीना थाना टोडाभीम जिला गंगापुर सिटी 3. मनीराम उर्फ मुनीम जोगी पुत्र कैलाश योगी निवासी मोरिया खेड़ा थाना मानपुर जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया ।
हिस्ट्रीशीटर एवं हार्डकोर अपराधीयों को गिरफ्तार करने में प्रमुख भूमिका हैंड कांस्टेबल लीलाराम, कानि. जितेंद्र एवं कानि. पलवेंद्रसिंह की रही।