



करौली। गुर्जर नेता स्व.कर्नल किरोडी सिंह बैंसला का जन्मदिन मंगलवार को गुडला गांव में समारोहपूर्वक मनाया गया। इस समारोह में करौली विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना विशेष रूप से उपस्थित हुए, जिन्होंने कर्नल बैंसला के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने कहा कि कर्नल किरोडी सिंह बैंसला को सामाजिक क्रांति के लिए सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने सामाजिक अधिकार के साथ शिक्षा के प्रति बडी जागरूकता पैदा की। असल में शिक्षा से ही परिवार और समाज की तरक्की संभव है। इसका संदेश कर्नल बैंसला ने आमजन तक प्रभावी रूप से पहुंचाया। जन्मदिन समारोह में शामिल होने पर गुर्जर समाज के प्रमुख लोगों ने एडवोकेट रविन्द्र मीना का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।

1 thought on “कर्नल किरोडी सिंह बैंसला को रविन्द्र मीना ने दी श्रद्धांजलि”
Get the best software development services at the most affordable prices from Softscribble. Visit Softscribble.