



मिशन 2030 एवं आवश्यक सेवाओं से संबंधित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में बुधवार को मिनी सचिवालय में मिशन 2030 एवं आवश्यक सेवाओं से संबंधित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने मिशन 2030 के तहत चल रहे पंजीयन कार्य, आवश्यक सेवाओं से संबधित विकास कार्य, बजट घोषणाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं में जिले की प्रगति की विभागवार समीक्षा की।बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने जिले में मिशन 2030 के अंतर्गत संचालित समस्त गतिविधियों की विभागवार विस्तृत रिपोर्ट ली और मिशन 2030 के तहत किए जाने वाले सर्वे कार्यों में योगदान देने वाले कार्मिक आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सहायक, नरेगा के मेट, राजीव गांधी युवा मित्र, अन्य वॉलेन्टीयर, शहरी रोजगार गारंटी मेट के शत प्रतिशत पंजीयन को निर्धारित समय में सुनिश्चित करने के निर्देश संबन्धित विभागाध्यक्षों को दिये| आवश्यक सेवाओं से संबधित जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों, बजट घोषणाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं में प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने समस्त विभागों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके विभाग के अन्तर्गत संचालित आवश्यक सेवाओं से संबधित विकास एवं मरम्मत के कार्यों, बजट घोषणाओं से संबंधित चल रहे निर्माण कार्यों एवं फ्लैगशिप योजनायों में निर्धारित लक्ष्य को तय समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जिले में आगामी दिनों में आयोजित किए जाने वाले शिविरों की तैयारियों की समीक्षा की एवं निर्धारित प्रारूप के अनुसार कार्यक्रम की व्यवस्था एवं आयोजन को सुनिश्चित करने के अनुदेश संबन्धित अधिकारियों को दिये |