



मदनपुर जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव |
मासलपुर के मदनपुर जंगल में बुधवार सुबह एक युवक का सब पेड़ से लटका मिला सूचना पर मासलपुर पुलिस मौके पर पहुंची सबको पोस्टमार्टम के लिए मासलपुर अस्पताल लेकर आई सब की पहचान रविंद र पुत्र संतों की गुर्जर निवासी धमसू का बेड़ा बरबटपुरा थाना मासलपुर के रूप में हुई मृतक के चाचा शेर सिंह गुर्जर ने दर्ज कराई मर्ग में युवक के मरने के कारणो के पता लगाए जाने की मांग की है पुलिस ने सबका पोस्टमार्टम करवा कर सब परिजनों को सोपा