



नुक्कड़ सभाओं में मिला रविन्द्र मीना को सर्वसमाज का समर्थन
बसपा का चलें गांव की ओर अभियान लक्ष्य-2023
करौली। विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी ने चलें गांव की ओर लक्ष्य-2023 अभियान शुरू किया है। बुधवार को रघुवंशी ग्राम पंचायत क्षेत्र की गांव-ढाणियों में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना और पार्टी के प्रमुख नेताओं ने नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से आमजन को संबोधित किया। इस दौरान सर्वसमाज का बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना को बड़ा समर्थन मिला है।
बहुजन समाज पार्टी के मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी विजय बैरवा, जिला मुख्य प्रभारी दौलत सिंह, जिला प्रभारी शिवसिंह जाटव, जिलाध्यक्ष जमनालाल एवं प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं की टीम रघुवंशी ग्राम पंचायत के हजारीपुरा, सहजपुर नयापुरा, मोहनपुर, भायपुर, रघुवंशी आदि गांवों में पहुंची। इस दौरान उपस्थित लोगों को नुक्कड़ समाज के माध्यम से संबोधित किया गया। पार्टी के प्रदेश प्रभारी विजय बैरवा ने कहा कि बहुजन समाज को विकास के मार्ग से जोड़ने के लिए बसपा की मजबूती आवश्यक है। इसी प्रकार बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना ने कहा कि उनकी प्राथमिकता विधानसभा क्षेत्र में विकास के साथ भाईचारा स्थापित करना है। सर्वसमाज के लोग मिलजुल कर रहेंगे तो शहर के साथ गांव और ढाणियों की भी तरक्की होगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा दिनों में गांव और ढाणियों में आमजन मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। करौली को जिला बने कई साल बीत गए, लेकिन अभी तक करौली का सही मायने में विकास नहीं हो पाया है।
गांव हाथीपुरा में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माला अर्पण करने के साथ हुई नुक्कड़ सभा में सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे। इस दौरान हाथीपुर निवासी केदार जाटव, गंगाप्रसाद, खिलाड़ी प्रजापत, ओमप्रकाश, चेतराम, मानसिंह, पप्पू, बाबूलाल, महासिंह, हरकेश, हरि, इंद्राज, पवन, हरीसिंह, भीमसेन, धर्मसिंह, वीरेंद्र आदि ने नुक्कड़ सभा में मौजूद नेताओं का माला और साफा पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष नरेश जाटव, गौरीलाल परीता, भगवान सिंह, बंटी, बनवारी मीणा, ओमप्रकाश बैरवा आदि भी मौजूद रहे।
इसी प्रकार सहजपुर नयापुरा गांव में गुर्जर समाज के लोगों ने बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना सहित पार्टी नेताओं का जोशीले अंदाज में स्वागत करते हुए समर्थन का ऐलान किया। गांव मोहनपुर में जाट समाज के दरब सिंह जाट सहित समाज के प्रमुख लोगों ने समर्थन किया। इसी प्रकार भायपुरा में पूर्व सरपंच रामफूल और रघुवंशी में सर्वसमाज के लोगों ने बसपा प्रत्याशी का साफा और माला पहनाकर स्वागत करने के साथ समर्थन का एलान किया।