



प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक युवक की पांच सात हमलावरों ने हमला कर की हत्या
मृतक का एक साथी गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती शहर के बंदरिया के बालाजी के पास की घटना
गंगापुर जिला मुख्यालय पर मंगलवार रात को बंदरिया के बालाजी के पास में 5- 7 अज्ञात लोगों ने एक 27 वर्षीय युवक की ईंट पत्थर मारकर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया बाद में गंभीर हालत में युवक को राजकीय अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया फिलहाल राजकीय अस्पताल में मृतक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है वहीं युवक के मर्डर की घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई
जानकारी के अनुसार सपोटरा थाना के लुलोज की झोपड़ी निवासी 27 वर्षीय पिंटू कुमार मीणा पुत्र पृथ्वीराज मीणा बंदरिया के बालाजी के पास किराए से कमरा लेकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था मंगलवार रात को करीब एक बजे पिंटू कुमार मकान के बाहर टहल रहा था इसी दौरान बंदरिया के बालाजी के पास बाहर बैठे 5-7 लोगों से किसी बात को लेकर पिंटू की कहा सुनी हो गई और इस बात को लेकर बाहर बैठे लोगों ने पिंटू पर हमला कर दिया और हमलावरों ने ईंट, पत्थर आदि से पिंटू पर वार कर किया, जिससे पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल पिंटू को परिजन राजकीय अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने घटना की परिजनों को जानकारी दी और जानकारी के बाद परिजन भी राजकिय अस्पताल पहुंच गए
बुधवार सुबह घटना का पता चलने पर विधायक और सीएम सलाहकार रामकेश मीणा पुलिस उपाध्यक्ष बाबूलाल बिश्नोई कोतवाली थाना अधिकारी शिव लहरी उदेईमोड़ थाना अधिकारी लाखन सिंह आदि गवर्नमेंट हॉस्पिटल पहुंचे और घटना की जानकारी ली गवर्नमेंट हॉस्पिटल में मेडिकल बोर्ड के द्वारा मृतक के पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
हुकुम बाई मीना ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों को बंधाया ढांढस
सपोटरा विधानसभा से कांग्रेस की दावेदारी कर रही प्रदेश महासचिव सदस्य समाज कल्याण बोर्ड की हुकुम बाई मीणा ने अस्पताल पहुंचकर परिवार जनों को दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया और पुलिस प्रशासन से बात कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए कहा ताकि भविष्य में ऐसा कृत्य करने से लोग डरें और आमजन में विश्वास जाग सके। वहीं बताया कि इस दुख की घड़ी में मैं हमेशा परिवारजनों के साथ हूं। जहां तक मदद हो सकेगी हर संभव प्रयास करूंगी वहीं मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच घनश्याम मीणा भी मौजूद रहे और परिवार को दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया।