



कोटखावदा तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए हुआ ट्रैप,

कोटखावदा तहसीलदार के रीडर लालचंद शर्मा को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जांच रिपोर्ट को आगे बढ़ाने के मामले में रिश्वत की मांग की थी। जयपुर एसीबी की टीम ने कार्रवाई की..परिवादी ने रीडर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
जिस पर तहसीलदार कार्यालय में कार्यरत रीडर लालचंद शर्मा पर खेत के रास्ते के मामले की जांच रिपोर्ट को आगे बढ़ाने को लेकर 5 हजार रुपए की रिश्वत की की
मांग की थी। शिकायत जयपुर एसीबी ब्यूरो कार्यालय की गई थी। सत्यापन के दौरान मामला सही पाए जाने पर बुधवार को तहसील कार्यालय पर ट्रैप की कार्रवाई की हुई
मिली जानकारी के अनुसार कोटखावदा निवासी परिवादी सूरज मल पटवा ने अपने खेत में जाने के लिए रास्ते के लिए आवेदन किया था। इसकी जांच रिपोर्ट को आगे बढ़ाने के लिए तहसीलदार के रीडर लालचंद शर्मा रिश्वत की मांग की थी